Bairwa IAS and IPS in India (Working in March 2020

बैरवा समाज के केवल 3 आईएएस और
2 आईपीएस ही देष में हैं कार्यरत
हम अपने परिवार, समाज में युवाओं को सदैव षिक्षा और उच्च सेवाओं में जाने के लिए कहते हैं इसके लिए हम समूचे अनुसूचित जाति, जनजाति के उच्च पदों पर चयनित युवाओं के बारे में जानकारी देते हैं पर अपने समाज के कितने आई ए एस या आई पी एस हैं इसकी जानकारी देने से भी प्रेरणा मिलती है। जिन सामाजिक समारोहों में हमारे सामाजिक/राजनैतिक लीडर्स को भाषण देने का मौका मिलता है उन्हे समाज को हमें कठिन मेहनत कर कडी प्रतिस्पर्धा से सफल होने वाली इन प्रतिभाओं का उदाहरण देकर बताना चाहिए ताकि इनका सम्मान भी हो ओर षिक्षा के बारे में दिये जाने वाले उपदेषों की सार्थकता के साथ अन्य विधार्थियों को और समाज को प्रेरणा मिल सके। 
इसलिए बैरवा युग ने देष भर में कार्यरत बैरवा समाज के आई ए एस और आई पी एस की जानकारी जुटा कर समाज को प्रस्तुत की है, आषा है आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगेगा। वतर्मान में बैरवा समाज के 3 आई ए एस और 2 आई पी एस ही देष में कार्यरत है जिनका परिचय इस प्रकार है। 
हेमराज बैरवा -आई. ए. एस.
23 अक्टूबर 1986 को जन्मे हेमराज बैरवा मूल निवासी जिला दौसा राजस्थान ने आई आई टी    कानपुर से बी टेक  करने के बाद सिविल सर्विस परीक्षा वर्ष 2012 बैच में सफल व चयनित होकर 2 सितम्बर 2013 को एलबीएस प्रषासनिक ऐकेडमी में प्रषिक्षण पर ज्वाईन किया। हेमराज बैरवा वर्तमान  में special Secetary . के पद पर शिमला में
पदस्थापित हैं। 
निशा गोठवाल -आई ए एस
8 अक्टूबर को 1986 को दिल्ली में जन्मी तथा मूलतः तहसील लालसोट जिला दौसा निवासी निषा गोठवाल दिल्ली में रहतीं है तथा 2015 में सीधे आई ए एस में चयनित होने वाली बैरवा समाज की पहली महिला तथा वर्तमान में एक मात्र महिला हैं। निषा वर्तमान में मेरठ (उत्तर प्रदेश) में ज्वाईंट कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थापित हैं।
कैलाश बैरवा - आई. ए. एस
12 मार्च 1962 को जन्में मूलतः जयपुर जिले के फागी तहसील के खेडा ग्राम के निवासी तथा जयपुर के बजाज नगर के निवासी श्री पांचूलाल जी के सुपुत्र कैलाष बैरवा राजस्थान प्रषासनिक सेवा (आर ए एस) में चयनित हुए थे और 23 अक्टूबर 2015 को पदौन्नत होकर राजस्थान केडर के आई ए एस बने है। आप वर्तमान में जिला कलेक्टर बांसवाडा राजस्थान के पद पर पदस्थापित हैं। 
डॉ. रविन्द्र वर्मा -आई पी एस 
ग्राम कोयला तहसील गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर, राजस्थान के मूल निवासी व हाल निवासी कोटा राजस्थान आई पी एस को मध्यप्रदेष केडर मिला है ओर वे वर्तमान में प्रषिक्षु के तौर पर उज्जैन में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। आपके पिताजी भी राजस्थान सरकार में आर ए एस अधिकारी है तथा वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां के पद पर पदस्थापित हैं।
सिद्धार्थ अम्बेडकर- आई पी एस
सिद्धार्थ के लिए भारत सरकार को बदलना पडा नियम ओर बने आई पी एस
रूपनगर जयपुर निवासी स्व. रामचरण बैरवा मूल निवासी गंगापुर सिटी जिला सवाईमाधोपुर के सुपुत्र सिद्धार्थ कुमार अम्बेडकर 2014 बैच के आई पी एस हैं और वर्तमान में सरदार पटेल नेषनल पुलिस ऐकेडमी हैदराबाद में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहेें हैं उनका प्रषिक्षण अगले माह बाद फील्ड पोस्टिंग के रूप में आसाम मेघालय में रहेगा। 

आलेख व प्रस्तुति -प्रभु लाल बैरवा लेखाधिकारी, राजस्थान सरकार 
एक निवेदन-आपको उक्त जानकारी कैसी लगी बैरवायुग के वाटसएप नं. 9351279120 ओर फेसबुक पेज ‘बैरवायुग न्यूजपेपर‘ पर प्रतिक्रिया अवष्य दें ओर पेज को लाईक करें। ताकि हम इसी प्रकार के प्रेरणास्पद अधिकारियों, चिकित्सकों, व्यवसायी , उधोगपति, कान्ट्रेक्टर, समाज सेवी एवं अन्य प्रतिभाओं की जानकारी जुटा कर आपको प्रस्तुत कर सकें-सम्पादक बैरवा युग