जातीय आंतकवाद का जहरीला फन खतरनाक ।हत्यारी साजिशों पर नहीं लग पा रही है लगाम डूंगराराम मेघवाल की हत्या

जातीय आंतकवाद का जहरीला फन खतरनाक ।हत्यारी साजिशों पर नहीं लग पा रही है लगाम


डूंगराराम मेघवाल की हत्या


 


18 अप्रैल 20-बैरवायुग न्यूज़।


जोधपुर के खेड़ापा थानांतर्गत बावड़ी कस्बे के निकट पातों की बासनी गांव में डूंगरराम मेघवाल की हत्या ने यह साबित कर दिया है कि जातीय आतंकवाद का जहरिला फन लगातार अपने जहर का असर दिखा रहा हैं।


लाॅकबंदी के दौरान अपने गांव आए काजरी जोधपुर के अधिकारी डूंगरराम मेघवाल की हत्या आज शनिवार को धारदार हथियारों से करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।


इस घटना के बाद पूरे क्षैत्र में तनाव का माहौल बन गया और बावड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं, वहां पर भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग एवं पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद हैं।


किशन मेघवाल
प्रदेश संयोजक Dsmm-राजस्थान ने  हमे बताया कि
दलित शोषण मुक्ति मंच (DSMM) एवं विभिन्न जन संगठन राज्य सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी को अविलंब सुनिश्चित किया जाए अन्यथा लाॅकडाउन को तोड़ कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
यह है मामला
जोधपुर जिले के पुलिस थाना खेड़ापा के अंतर्गत गांव पातो की बासनी निवासी डूंगरराम मेघवाल, बंशीलाल, सकताराम तीनों भाई अपनी पुश्तैनी जमीन (खेत) पर कृषि कार्य कर रहे थे, तभी  तथाकथित मनुवादी दबंग जाति के भगसिंह, बाबूसिंह, महेंद्र सिंह  एवं अर्जुनराम, बाबुराम  सभी निवासी गांव भटकोरिया जोइन्तरा, पांचों ही एक राय होकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया, एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां निकालते रहे, दोनों भाइयों ने खूब निवेदन करने के बावजूद बड़े भाई डूंगरराम मेघवाल को धारदार हथियार से वार कर ढेर कर दिया, तत्पश्चात हमलावर भाग गए, बंशीलाल ने बावड़ी पुलिस को सूचना देकर बावड़ी स्वास्थ्य केंद्र लेके गए, वहाँ डॉक्टरों ने डूंगरराम को मृत घोषित कर दिया। 
पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी एव प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग एवं पीड़ित परिवार एवं समाज के लोग बावड़ी मुख्यालय पर मौजूद हैं। पोस्टमार्टम करवाने के लिए पीड़ित परिवार अड़े हुए हैं, मांग कर रहे हैं कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार करो।


पुलिस प्रसाशन ने मुकदमा दर्ज कर जाँच कार्यवाही शुरू की है,


पुलिस थाना खेड़ापा मुकदमा नम्बर 62  / आज 18अप्रेल2020 को आई पी सी की
धारा 447,147,148,149,323, 302 एवं एस सी एस टी एक्ट में दर्ज कर भोपालगढ़ वृताधिकारी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।