बांरा जिला मुख्यालय निवासी राधेश्याम बैरवा के पुत्र विकास वर्मा ने फिर बाजी मारी है और इस बार संघ लोक आयोग द्वारा आज 04 अगस्त 2020 को घोषित ‘सिविल सर्विस एक्जाम 2019 ‘के अन्तिम रिजल्ट में 578 वीं रेक पाई है उनके रोल नम्बर है 0807382 इस रेंक पर विकास वर्मा को अनुसूचित जाति के होने के कारण आई ए एस नही तो आई पी एस मिलने की पूरी संभावना है।
आज रिजल्ट आते ही श्री राधेश्याम बैरवा ने बैरवा युग के मानद प्रधान सम्पादक श्री प्रभु लाल बैरवा को यह खुश खबरी सुनाई तो उन्होने श्री राधेश्याम जी और उनके पुत्र विकास वर्मा को बधाई दी है।
1993 में जन्में विकास मेकेनिकल इंजिनियरिंग में बी.टेक के बाद आई ए एस की तैयारी में लग गए थे ओर उन्होने 23 वर्ष की उम्र में यह परीक्षा पास कर ली तब श्री विकास वर्मा 2015 बैच में आई आर एस बने और 2016 में 26 दिसम्बर से फरीदाबाद में प्रशिक्षण के बाद पंजाब में पोस्टिंग मिली 2018 से दिल्ली में सहायक आयुक्त जीएसटी एवं कस्टम के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं ।
विकास वर्मा का आई ए एस में चयन-‘बैरवा युग ‘न्यूजपेपर